Ather ने लांच कर दिया है इंडिया का सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर, Price सुन Ola भी हुआ हैरान 2024

Ather Rizta: Ather energy ने अपने Rizta को इंडिया मे lounch कर दिया है जी हाँ अपने सही सुना Rizta और Rista सुनने मे बिल्कुल एक जैसे लगते है ओर यही कारण है की Ather enery ने इसे अपना पहला family scooter कहा है।

इस ब्लॉग मे हम Ather rizta का review करने वाले है तो हमारे साथ बने रहे मुझे पूरी उम्मीद है की हमारे इस ब्लॉग को पूरा पढ़ने के बाद आप खुद फेसल कर पाएंगे की आपको ये Ather का Rizta family scooter खरीदना चाहिए या नहीं। मुझे इसमें क्या पसंद आया और क्या नहीं हम उन सभी चीजों के बारे में बात करेंगे।

Ather Rizta
Ather-Rizta

Ather Rizta electric family scooter : check price, variant, battery capacity and many more 

वैसे तो स्कूटर और फैमिली हमेशा एक साथ नजर आती हैं क्योंकि मोटरसाइकिलें ज्यादातर youth के हिसाब से बनाई जाती हैं पर Rizta को family के हिसाब से design किया गया है तो अगर आपके घर मे कोई youth है या फिर कोई बूढ़े व्यक्ति है तो भी वो बड़े आराम से इसकी सवारी कर सकते है। 

इससे पहले Ather ने जो scooter मार्केट में उतरे थेग्राहकों की शिकायत थी कि वह Ola के comparison मैं काफी छोटा है कंपनी ने इस बात को काफी serious लिया है और इसी शिकायत को दूर करते हुए इस बार कंपनी ने Ather Rizta को size मैं काफी बड़ा रखा है इतना बड़ा है कि आप आसानी से अपना सामान इसमें रख सकते हैं इसमें आपको अपना हेलमेट रखने के लिए काफी बड़ी जगह दी जाती है तो अगर आप व्यवस्थित तरीके से अपना सामान इसके अंदर रखते हैं तो आप ज्यादा सामान इसके अंदर रख पाएंगे। 

Rizta की कीमत बहुत ही काम है कंपनी ने कम कीमत में ज्यादा facilities देने की कोशिश की है तो अगर आप अपनी family के लिए budget Electric scooter की तलाश कर रहे है तो ये आपको लिए एक अच्छा option हो सकता है। 

Ather Rizta price in india 

Rizta का price भारत के सभी state मैं अलग-अलग है ऐसा इसलिए है क्योंकि किसी प्रोडक्ट की कीमत कई बातों पर निर्भर करती है जैसे transportation cost, State taxex etc इस टॉपिक के बारे में हम किसी और ब्लॉग में विस्तार से बात करेंगे अभी यहाँ हमने Rizta के on road price को State Wise लिखा है ताकि आपको समझने में ज्यादा दिक्कत न आये। 

Ather Rizta state-wise price in India 

StateVariantsOn-Road Price
HyderabadAther-Rizta S – 2.9 kwh₹ 1.22 Lakh
Ather-Rizta Z – 2.9 kwh₹ 1.38 Lakh
Ather-Rizta Z – 3.7 kwh₹ 1.61 Lakh
chennaiAther-Rizta S – 2.9 kwh₹ 1.16 Lakh
Ather-Rizta Z – 2.9 kwh₹ 1.32 Lakh
Ather-Rizta Z – 3.7 kwh₹ 1.53 Lakh
JaipurAther-Rizta Z – 2.9 kWhRs. 1,54,466
Ather-Rizta STD – 2.9 kwhRs. 1,30,000
Ather-Rizta Z – 3.7 kWhRs. 1,78,786
BangaloreAther-Rizta S – 2.9 kwh₹ 1.17 Lakh
Ather-Rizta Z – 2.9 kwh₹ 1.32 Lakh
Ather-Rizta Z – 3.7 kwh₹ 1.53 Lakh
keralaAther-Rizta S – 2.9 kwh₹ 1.05 Lakh
Ather-Rizta Z – 2.9 kwh₹ 1.21 Lakh
Ather-Rizta Z – 3.7 kwh₹ 1.39 Lakh

Ather Rizta Colours

Ather Rizta Electric Scooter All Color
Ather Rizta Electric Scooter All Color

Ather Rizta करीब सात रंगों में आता है Pangong Blue, Siachen White, Deccan Grey, Pangong Blue with White, Cardamom Green with White, Alphonso Yellow with White, and Deccan Grey with White. इसका हर रंग बहुत ही खास है और एक दूसरे से काफी अलग है और काफी attractive और सुंदर दिखता है। 

Ather Rizta battery

Ather Rizta की battery capacity 2.9 kWh है वहीं अगर हम बात करें इसके सबसे महंगे varient की तो वो 3.7 kWh बैटरी के साथ आता है।  कंपनी ने कहा कि 2.9 kWh varient अनुमानित Indian driving conditions (IDC) 123 किलोमीटर की रेंज देगा वहीं इसका 3.7 kWh varient 160 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम रहेगा। यदि आप टाइप सी या वायरलेस चार्जर कनेक्ट करना चाहते हैं तो इसमें आपको वह सुविधा भी मिल जाती है।

MG Hector Blackstorm Launch Date India 10 april 2024

अगर हम Battery type की बात करें तो इसमें तीन varient में दो battery size में उपलब्ध है । Ather Rizta S और Rizta Z 2.9 kWh बैटरी पैक और 350W Ather पोर्टेबल होम चार्जर के साथ आते हैं और top model  Rizta Z 3.7 kWh बैटरी के साथ आता है इतना ही नहीं इसमें होम चार्जिंग के लिए 700W Ather Duo चार्जर भी  मिलता है।

वहीं अगर हम charging time की बात करें तो कंपनी ने बड़े 3.7 kWh बैटरी पैक और टॉप-स्पेक Z वैरिएंट के साथ ather Duo 700W चार्जर के साथ, 4 घंटे 30 मिनट में 0-80% charging का दावा किया है

Ather Rizta battery price 

Ather Rizta के battery price को उसके वेरिएंट के हिसाब से समझने के लिए हमने नीचे table बनाया है जिससे आपको समझने में ज्यादा दिक्कत ना हो 

VariantBattery PackPrice
Rizta S2.9kWhRs 1,09,999
Rizta Z2.9kWhRs 1,24,999
Rizta Z3.7kWhRs 1,44,999

Ather Rizta booking online 

Ather Rizta को ऑनलाइन बुक करने के लिए आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट atherenergy.com पर जाना होगा जहां Book your Rizta का ऑप्शन दिखेगा 

जैसे आप उसे पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक form मिलेगा जिसमें आपको Ather Rizta का कौन सा varient और colour चाहते हैं उसको select करना होगा फिर next पर click करना होगा 

इसके बाद आपको location, number और address fill करना होगा और Booking amount देना होगा यह Ather Rizta online booking fee fully refundable है यानी आप अगर अपनी बुकिंग कैंसिल करते हैं तो आपका पूरा पैसा आपको वापस मिल जाएगा 

उम्मीद है मैंने अपनी knowledge और experiance के basis पर सही जानकारी दी है और आपकी उम्मीदों पर खरा उतरा हूं आपको ather ओर Ola मैं कौन पसंद है यह हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा।

Ather ने लांच कर दिया है अपना धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola की हुई बोलती बंद

Leave a Comment

लंबी ड्राइव पर जाने से पहले कार की जांच करने के लिए 5 जरूरी चीजें – Lambi Drive par jaane se pehle car ki jaanch karne ke liye 5 jaruri chijen चार चीज़ें जो आपकी कार के माइलेज को बढ़ा सकती हैं – Four Things That Can Increase Your Car’s Mileage पहली कार! बजट के अनुसार चुनें बेस्ट ऑप्शन (First car! Choose the best option according to your budget) Jawa 42 Bobber Red Sheen: Price, Launch Date, Features, Engine 2024 नई स्कूटर खरीदने का सोच रहे हैं? जानिए लेने से पहले ध्यान देने वाली 5 ज़रूरी बातें