Bike Helmet For Summer: दोस्तों गर्मी इतनी ज्यादा बड़ा लग गई है कि दिल्ली जैसे महानगर का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस को छू रहा है ऐसे में कर वाले तो ऐसी चलाकर अपने सफ़र को आरामदायक बना लेते हैं लेकिन टू व्हीलर चालकों के लिए यह जानलेवा बन रहा है।
इसी समस्या को देखते हुए हेलमेट बनाने वाली कंपनी स्टील वर्ल्ड ने अपना एक नया प्रोडक्ट पेश किया है कंपनी ने Breeze On नाम से एक ऐसे हेलमेट को डिजाइन किया है जो गर्मी में भी ठंडी का एहसास देता है आज आर्टिकल में हम इसके फीचर्स और कीमत को डिटेल से जानेंगे।
Bike Helmet For Summer:
Steelbird Breeze On For Summer:
दोस्तों इसे लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने इस पर अपना बयान भी दिया है उन्होंने कहा है कि इस हेलमेट को कई सावधानियां को देखते हुए डिजाइन किया गया है और इसके सेल को बनाने में हाई इंपैक्ट थर्मो प्लास्टिक पदार्थ का उपयोग किया गया है इसे BIS सर्टिफिकेट भी मिल चुका है यह हेलमेट इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें वेंटिलेशन के लिए चारों तरफ छोटे-छोटे इन्वेंट दिए गए हैं यह इवेंट्स इसे ठंडा रखने में मदद करते हैं।
Summer Helmet Features:
जानिए यूजर्स नाम स्टीलबर्ड ब्रिज ऑन (Steelbird Breeze On) हेलमेट का उपयोग किया गया है उनका कहना है कि यह गर्मी में बेहतरीन राइट का अनुभव देती है इसका वेंटीलेशन सिस्टम काफी अच्छा है और यह गर्मी में भी अंदर का माहौल को ठंडा रखता है।
Helmet Price:
दोस्तों अगर हम इस हेलमेट की कीमत की बात करें तो इस हेलमेट को खरीदने के लिए आपके पास ज्यादा रुपए होने की कोई जरूरत नहीं है इस हेलमेट की कीमत सिर्फ और सिर्फ ₹2000 से लेकर ₹3000 तक है तो आप भी इसका गर्मियों में फायदा उठा सकते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में पढ़ें – TVS XL100: सामान ढोने के लिए बेहतरीन बाइक, 80km तक की रेंज