BMW 220i M Sport Shadow Edition: फॉर्च्यूनर को भूल जाएं, शानदार स्टाइल दमदार परफॉर्मेंस

BMW 220i M Sport Shadow Edition: दोस्तों अगर आप कार प्रेमियों में से एक है तो आपके लिए अच्छी खबर है जी हां दोस्तों बीएमडब्ल्यू ने भारत में 2 सीरीज ग्रेन कूपे का धांसू M Sport Shadow Edition लॉन्च कर दिया है यह एक स्पेशल एडिशन है जो लिमिटेड यूनिट्स में ही उपलब्ध होगी तो अगर आप एक ऐसी कार चाहते हैं जो भीड़ से अलग दिखे और परफॉर्मेंस के मामले में भी दमदार हो तो यह आपके लिए ही बनाई गई है आईए जानते हैं इस धांसू कार के बारे में।

BMW 220i M Sport Shadow Edition:

BMW 220i M Sport Shadow Edition
BMW 220i M Sport Shadow Edition

BMW 220i M Sport Shadow Edition Performance:

दोस्तों BMW 220i M Sport Shadow Edition सबसे पहले दमदार लुक और धांसू सिग्नेचर किडनी ग्रिल को ब्लैक फिनिश में देखने को मिलता है जो इसे एक आक्रामक और स्पोर्टी लुक देता है साथ ही पीछे की तरफ स्पॉयलर भी लगा है जो हाई स्पीड पर गाड़ी को ग्रिप देने में मदद करता है।

यह तो खास चीज गाड़ी की स्पोर्टी कैरेक्टर को और उभरती हैं इस स्पेशल एडिशन को आप दो कलर ऑप्शंस अल्पाइन व्हाइट और स्काई स्क्रैपर ग्रे में चुन सकते हैं दोनों ही रंग काफी प्रीमियम लगते हैं।

BMW 220i M Sport Shadow Edition Interior:

BMW 220i M Sport Shadow Edition के अंदर का माहौल भी उतना ही शानदार है जितना बाहर का ब्लैक और ओयस्टर का लेदर अपहोस्ट इसे एक लग्जरी और स्पोर्टी फूल दे दी है साथ ही इल्यूमिनेटेड बर्लिन ट्रिम पूरे केबिन को और भी ज्यादा प्रीमियम बना देता है कार्बन गैर सिलेक्ट न सिर्फ गाड़ी को चलाने के अनुभव को बेहतर बनाता है बल्कि स्पोर्टनेस का भी तगड़ा लगता है।

BMW 220i M Sport Shadow Edition Features:

आज के जमाने में कर में फीचर्स का होना भी उतना ही जरूरी है जितना उसका परफॉर्मेंस इस मामले में भी यह बीएमडब्ल्यू कोई कमी नहीं रहने देती है 220i M Sport Shadow Edition मैं 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंपॉर्टेंट सिस्टम दिया गया है जो जेस्चर कंट्रोल को भी सपोर्ट करता है इसके अलावा 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पार्किंग एसिस्ट और वायरलेस चार्जिंग पद जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

BMW 220i M Sport Shadow Edition Engine:

जैसा कि हमने बताया यह गाड़ी सिर्फ लिमिटेड एडिशन में ही उपलब्ध है और इसे सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ ही खरीदा जा सकता है गाड़ी में 2.0 लीटर ट्विन टर्बो पैट्रोल इंजन लगा है जो 177bhp की पावर और 280Nm का टॉर्क जनरेट करता है यह पावरफुल इंजन गाड़ी को बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है।

BMW 220i M Sport Shadow Edition Price:

अगर इसकी कीमत की बात करें तो इस धांसू कार की कीमत मात्र 46.9 लाख रुपए है अगर आप खरीदने की इच्छा करते हैं तो नजदीकी शोरूम से ले सकते हैं।

इसको भी पढ़ें – Maruti Artiga: दमदार परफॉर्मेंस, 7 सीट के साथ, कीमत है सिर्फ इतनी

Leave a Comment

लंबी ड्राइव पर जाने से पहले कार की जांच करने के लिए 5 जरूरी चीजें – Lambi Drive par jaane se pehle car ki jaanch karne ke liye 5 jaruri chijen चार चीज़ें जो आपकी कार के माइलेज को बढ़ा सकती हैं – Four Things That Can Increase Your Car’s Mileage पहली कार! बजट के अनुसार चुनें बेस्ट ऑप्शन (First car! Choose the best option according to your budget) Jawa 42 Bobber Red Sheen: Price, Launch Date, Features, Engine 2024 नई स्कूटर खरीदने का सोच रहे हैं? जानिए लेने से पहले ध्यान देने वाली 5 ज़रूरी बातें