Hero Xoom 110: दोस्तों इंडिया में स्कूटी की डिमांड काफी ज्यादा है खासकर इंडियन लड़कियों को सबसे ज्यादा स्कूटर ही पसंद आती हैं शायद ही किसी के पास स्कूटर ना हो लेकिन अगर आपके पास नहीं है और आप चाहते हैं कि एक धांसू मॉडल की स्कूटी ली जाए तो दोस्तों Hero Xoom 110 आपके लिए परफेक्ट हो सकती है जी हां लिए जानते हैं इस धांसू स्कूटर के बारे में।
Hero Xoom 110:
Hero Xoom 110 Performance & Look:
Hero Xoom 110 को सबसे अलग बनाता है इसका स्पोर्टी लुक एलइडी हैडलाइट्स ड्यूल तैल लाइट्स और एलॉय व्हील्स इसकी स्टाइल को और भी निखारते हैं 110.9 cc का BS6 इंजन स्कूटर को अच्छी खासी रफ्तार देता है गाड़ी आसानी से 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।
Hero Xoom 110 Mileage:
दोस्तों चाहे ऑफिस जाना हो या घूमने फिरने या फिर कॉलेज माइलेज तो हर किसी के लिए अहम होता है हीरो जूम 110 आपको 45 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देता है मतलब कम खर्चे में ज्यादा फर्राटा लगाइए और आराम से सफर करिए।
Hero Xoom 110 Comfortable Riding:
Hero Xoom 110 की सीट आरामदायक है जिससे लंबे सफर पर भी थकान नहीं होती टेलीस्कोपिक सस्पेंशन आगे और स्विंग सस्पेंशन पीछे दिया गया है जो गधों डीसीओ वाले रास्तों पर भी आपको बेहतरीन सस्पेंशन देता है।
Hero Xoom 110 Features:
Hero Xoom 110 तीन वेरिएंट में आता है LX, VX और ZX तीनों वेरिएंट्स में 110.9cc का इंजन तो वही है लेकिन फीचर्स में थोड़ा अंतर है। अगर हम, LX की बात करें तो यह बसें वेरिएंट है जिसमें ड्रम ब्रेक और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है वहीं अगर हम, VX की बात करें तो इस वेरिएंट में फ्रंट डिस्क ब्रेक और फूल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।
साथ ही इसमें मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट भी है और ZX की बात करें तो टॉप वैरियंट ZX मैं फ्रंट इट इस ब्रेक के साथ-साथ कॉर्निंग लाइट फीचर्स भी दिए गए हैं यह फीचर्स मोड पर गाड़ी को मोड़ने पर दिशा में ज्यादा रोशनी देता है जिससे रात के समय सुरक्षा बढ़ जाती है।
Hero Xoom 110 Price:
Hero Xoom 110 दोस्तों अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसकी दिल्ली की एक्स शोरूम कीमत इस प्रकार है, LX की कीमत ₹68,599 है और वही VX की कीमत ₹71,799 है और ZX की कीमत ₹76,699 है।
इसको भी जाने – Mahindra XUV 3XO: हो रही है हजारों गाड़ियों की बुकिंग, जानिये फीचर्स और कीमत