Infinix Hot 40 Pro: Infinix जल्द लांच करने जा रही है iphone जैसे दिखने वाला फ़ोन जाने कीमत

infinix hot 40 pro launch date in india-बाजार में इस समय लुक्स के मामले सबसे ज्यादा लोकप्रिय कोई स्मार्टफोन है तो वो है एप्पल का iphone लेकिन इस स्मार्टफोन को हर व्यक्ति खरीद नहीं सकता इसका सबसे बड़ा कारण इसकी कीमत है। अत्यधिक महंगा होने के कारण iphone हर कोई व्यक्ति खरीद नहीं पता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए बाजार ने Infinix नामक स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपने धांसू लुक वाला फ़ोन लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन का नाम Infinix Hot 40 Pro है। आइये जानते है इसमें मौजूद कुछ खास फीचर्स।

infinix hot 40 pro launch date in india
infinix hot 40 pro

अनुमानित कीमत

भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 12990 रूपए हो सकती है। इतनी कम कीमत में आपको 8 RAM देखने को मिल सकती है।

  • 8/128 RAM-ROM – 12990 Rs

Infinix hot 40 pro launch date in india

इंफीनिक्स का iphone जैसे दिखने वाला यह स्मार्टफोन 24/04/2024 को लांच होने जा रहा है। भारतीय बाजार में यह स्मार्टफोन गरीबो के बजट में लांच हो रहा है।

Infinix Hot 40 Pro Display

डिस्प्ले की बात करे तो इसमें आपको 6.78 इंच की IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी जो एक 120 Hz रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले होगी इसमें आपको पंच होल डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी। इसकी डिस्प्ले में आपको रियल कलर देखने को मिलेंगे जिससे कारण किसी वीडियो को देखने पर आपको अच्छा अनुभव महसूस होगा।

Infinix Hot 40 Pro Camera

इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जायेगा जिसमे एक कैमरा 108 मेगापिक्सेल का होगा। सेल्फी लेने के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का दमदार कैमरा होगा जो LED लाइट के साथ होगा।

Infinix Hot 40 Pro Battery

5000 माह की दमदार बैटरी होगी जो पूरा दिन आराम से आपको मल्टीटास्किंग करने के लिए काफी होगी। बैटरी को जल्द चार्ज करने के लिए बॉक्स में 33w का फ़ास्ट चार्जर मिल जायेगा जो पूरी बैटरी को लगभग 1 घंटे में फुल चार्ज कर देगा।

Oneplus का यह फ़ोन मिल रहा है केवल 13498 रु में – 5000 माह बैटरी और 50mp का दमदार कैमरा अभी ख़रीदे

Infinix Hot 40 Pro Performance

बढ़िया गेमिंग और मल्टीटास्किंग करने के लिए इसमें mediaTek Helio G99 का तगड़ा प्रॉसेसर दिया गया है इसके साथ इसमें 8 जीबी रेम भी मिल जाएगी। इस स्मार्टफोन में Helio G99 होने के कारण बैटरी पेकअप भी अधिक देखने को मिल जायेगा। बेहतर अनुभव के लिए इसमें Octa Core (2.2 GHz, Dual core + 2 GHz, Hexa Core) दिया गया है।

Infinix Hot 40 Pro Unboxing

निचे दिए गए यूट्यूब वीडियो में आप इस फ़ोन की unboxing और फर्स्ट लुक देख सकते है। Mr.Raza द्वारा यह वीडियो आपको बहुत पसंद आएगा। वीडियो में बॉक्स के अंदर क्या-क्या दिया गया है।

निष्कर्ष

Infinix Hot 40 Pro में आपको बेहतरीन डिज़ाइन के साथ-साथ तगड़ा प्रोसेसर भी देखने को मिल जायेगा। इसमें 108 मेगापिक्सेल होने के कारन फोटो क्वालिटी बहुत बेहतर देखने को मिल सकती है। कम कीमत में आने वाला यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में जल्द ही धूम मचाने वाला है। यह आर्टिकल infinix hot 40 pro launch date in india से किसी प्रकार का सवाल आपके मन में हो तो हमे कांटेक्ट क्र सकते है।

FAQ

Q : Infinix Hot 40 Pro में 5g चलता है  ?

ANS : जी नहीं यह स्मार्टफोन 5g सपोर्ट नहीं करता है।

Q : Infinix Hot 40 Pro के साथ बैक कवर आता है?

ANS : जी हाँ बॉक्स के अंदर ही बैक कवर देखने को मिल जायेगा।

Q : Infinix Hot 40 Pro की कीमत क्या है?

ANS : Infinix Hot 40 Pro की अनुमानित कीमत 12990 है।

Q : Infinix Hot 40 Pro में कितनी जीबी रेम है?

ANS : Infinix Hot 40 Pro में 8 जीबी रेम मौजूद है।

Q : Infinix Hot 40 Pro स्मार्टफोन का ब्रांड क्या है?

ANS : Infinix Hot 40 Pro का ब्रांड नाम Infinix है यह कंपनी होन्ग कोंग की है।

Leave a Comment

लंबी ड्राइव पर जाने से पहले कार की जांच करने के लिए 5 जरूरी चीजें – Lambi Drive par jaane se pehle car ki jaanch karne ke liye 5 jaruri chijen चार चीज़ें जो आपकी कार के माइलेज को बढ़ा सकती हैं – Four Things That Can Increase Your Car’s Mileage पहली कार! बजट के अनुसार चुनें बेस्ट ऑप्शन (First car! Choose the best option according to your budget) Jawa 42 Bobber Red Sheen: Price, Launch Date, Features, Engine 2024 नई स्कूटर खरीदने का सोच रहे हैं? जानिए लेने से पहले ध्यान देने वाली 5 ज़रूरी बातें