Jawa 42 Bobber Red Sheen: दोस्तों अगर आप राइटर है तो यह खबर आपके लिए है जी हां दोस्तों Jawa Motorcycles ने हाल ही में धमाकेदार एंट्री करते हुए अपना नया जावा 42 बाबर रेड सीन एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है नया मॉडल कंपनी के पहले से ही लोकप्रिय ब्लैक मिरर एडिशन के साथ टॉप वैरियंट के रूप में शामिल हो गया है. आई दोस्तों जानते हैं इस धांसू भाई के बारे में।
Jawa 42 Bobber Red Sheen सबसे पहले तो आपका ध्यान अपनी शानदार डुएल टोन पेंट स्कीम की तरफ खींचता है इसका फ्यूल टैंक क्रोम फिनिश के साथ चमकता हुआ लाल रंग का है जो देखने में बेहद आकर्षक लगता है यही नहीं इसके डायमंड कट एलॉय व्हील्स भी इसकी खूबसूरती में चार-चार लगा देते हैं इन एलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर्स की सुविधा भी उपलब्ध है जो राइट को और भी आरामदायक बना देती है।
Jawa 42 Bobber Red Sheen:
Jawa 42 Bobber Red Sheen Engine:
Jawa 42 बाबर रेड सीन एडिशन की खूबसूरती सिर्फ देखने में ही नहीं है बल्कि परफॉर्मेंस के मामले में भी किसी से पीछे नहीं है इस बाइक में आपको 334 सीसी का दमदार लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है जो 29.51bhp की पावर और 30Nm का पिक टॉक जनरेट करता है इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है जिसमें आपको आसान गियर शिफ्टिंग के लिए Assist And Slipper Clutch किसी सुविधा में मिलती है।
Jawa 42 Bobber Red Sheen Comfortable:
Jawa 42 बाबर रेड सीन आपको साइड के दौरान सिर्फ रफ्तार का ही मजा नहीं देती बल्कि आराम का पूरा ध्यान रखती है इसमें आपको टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉक्स और प्री लोड एडजेस्टेबल रियल मोनो शोक सस्पेंशन मिलता है जो लंबी राइट्स पर भी आपको आराम दे सफर का अनुभव करता है वही कंट्रोल के मामले में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक और डुएल चैनल ABS सिस्टम दिए गए हैं जो आपको हर तरह की सड़क पर सुरक्षित रखते हैं।
Jawa 42 Bobber Red Sheen Advanced Features:
Jawa 42 बाबर रेड सीन को सिर्फ एक रेट्रो लुक वाली बाइक कहना गलत होगा यह आधुनिक फीचर के साथ आती है इसमें आपको फुल एलइडी लाइटिंग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एक USB चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है जो आपके मोबाइल को चार्ज कर सकता है कहीं भी जो आज के समय की डिमांड है इसके अलावा इसमें टू स्टेप एडजेस्टेबल सीट भी दी गई है जिसे आप अपनी लंबाई के अनुसार सेट कर सकते हैं, और यह बाइक को कम हाइट वाले लोग भी चला सकते हैं।
Jawa 42 Bobber Red Sheen Price:
दोस्तों अगर इस धांसू भाई की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत ₹2,47,722 रखी गई है अगर आप इस धांसू बाई को लेना चाहते हैं तो इतना पैसा खर्च करना होगा।
इसको भी पढ़ें – BMW 220i M Sport Shadow Edition: फॉर्च्यूनर को भूल जाएं, शानदार स्टाइल दमदार परफॉर्मेंस