Jeep Avenger 2024: दोस्तों भारत में जीप काफी समय से सक्रिय है लेकिन कंपनी ने कोई नई कार लॉन्च नहीं की है इसके उलट अंतरराष्ट्रीय बाजार में जीप ने अपनी नई एवेंजर को लांच किया है, इसे अवेंजर्स 4XE नाम दिया गया है इसमें पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर भी दिया गया है यानी कि यह हाइब्रिड पावर ट्रेन के साथ आती है।
इसके अलावा नई एवेंजर में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम देखने को मिलेगा हाइब्रिड कार होने की चलते इसकी परफॉर्मेंस पहले के मुकाबले काफी ज्यादा बढ़ गई है।
Jeep Avenger 2024:
Jeep Avenger 2024 All Road SUV:
जीप अवेंजर 4X की टॉप स्पीड 194 किलोमीटर प्रति घंटे की है और इसमें दिया गया है ए बूट्स फंक्शन का प्रयोग करके यह सिर्फ 10 सेकंड में ही 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और लोगों को हमेशा शिकायत रहती है कि जीप की गाड़ियां फ्यूल नहीं होती है।
इसी को देखते हुए कंपनी ने इसमें 48 वोट का हाइब्रिड सिस्टम भी ऑफर किया है जिस कारण अब यह काफी ज्यादा माइलेज देगी और ऑफ रोड होने के कारण इसमें ऑटो स्नो सेंड और मुड़ मोड़ दिया गया है।
Jeep Avenger 2024 Engine Change:
नई जीप अवेंजर 4xe (Jeep Avenger 4XE) 1.2 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन मिलता है और यह ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आती है इस इंजन के द्वारा 135 भाप तक का पावर जनरेट किया जाता है जीप ने बड़ी आधुनिक तरीके से हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है।
इसमे दिया गया है सेक्स स्पीड डुएल क्लच ऑटोमेटिक गियर बॉक्स आगे के पहियों को पावर देता है वहीं पीछे के प्रयोग को पावर देने के लिए इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया गया है इस कारण से इसका टॉर्क आउटपुट 1900 न्यूटन मीटर का हो जाता है।
Jeep Avenger 2024 Not Come in India:
दोस्तों अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो फिलहाल में इसे भारत में लॉन्च नहीं किया गया हालांकि जीप कई समय से इसी भारत में लॉन्च करना चाहती थी लेकर अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह एसयूवी उपलब्ध है और कंपनी चौथी तिमाही से इसकी बुकिंग भी शुरू कर देगी जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू होने वाली है।
इसको भी पढ़ें – Jawa 42 Bobber Red Sheen: Price, Launch Date, Features, Engine 2024