Mahindra XUV 3XO: देश के कार मार्केट में अब तेजी से देसी कंपनियां तेजी से गाड़ियों को लॉन्च करती जा रही है तो वहीं टाटा मोटर्स के बाद महिंद्रा एक ऐसी घरेलू कंपनी है जो भारतीय बाजार में पूरी तरह से कब्जा जमाने के लिए काफी मेहनत कार रही है हाल ही में कंपनी के द्वारा लांच की गई एक एसयूवी की बुकिंग शुरू हो गई थी।
कंपनी को इस गाड़ी की बुकिंग इतनी टावर तोड़ मिली है कि कुछ ही मिनट में हजारों की संख्या में ग्राहकों ने एसयूवी की बुकिंग कर डाली है हाल ही में लॉन्च की गई Mahindra XUV 3XO को 50000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं कंपनी ने इसकी बुकिंग 15 मई से शुरू की थी।
कंपनी का दावा है कि बहुत ही कम बजट में आने वाली इस एसयूवी में आधुनिक लुक डिजाइन के साथ जबरदस्त प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं बताया जा रहा है की Mahindra XUV 3XO की डिलीवरी 26 मई से की जा सकती है तो चलिए इस धांसू कार के बारे में आपको बताते हैं।
Mahindra XUV 3XO:
Mahindra XUV 3XO Powertrain:
कंपनी ने अपने नई XUV 3XO को 3 इंजन ऑप्शन में उतारा है, जिसमें पहले 1.2L mSTallion TCMPFi इंजन जो 110 Bhp और 200 Nm टोर्क पैदा करने की क्षमता रखता है जबकि दूसरा 1.2L mStallion TGDi इंजन जो 129 Bhp और 230 Nm टोर्क पैदा करता है और तीसरा 1.5L Turbodiesel इंजन दिया गया है जो 115 Bhp और 300 Nm है तो वही कंपनी ने कार के इंजन के साथ मैन्युअल गियर बॉक्स दिया है।
Mahindra XUV 3XO Features:
पिछले महीने में लॉन्च की गई इस एसयूवी में कई हाई एंड फीचर्स दिए गए हैं जो ग्राहकों के लिए अच्छी बात है जिससे ड्यूल जॉन ऑटोमेटिक एयर कंडीशनिंग वायरलेस फोन चार्जिंग लेवल 2 ADAS पैनोरमिक सनरूफ और 10.25 इंच का एनफोर्समेंट सिस्टम ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग के साथ 360 डिग्री कैमरा स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल कर स्पीकर्स खिलेश एंट्री क्रूज कंट्रोल USB. A और USB. C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
Mahindra XUV 3XO Price:
Mahindra XUV 3XO अगर हम इस एसयूवी की कीमत की बात करें तो अप्रैल में लांच हुई XUV 3XO के जो वेरिएंट में सेल होगी जिसकी कीमत 7.49 लाख रुपए से 15.49 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत के बीच रखी गई है।
और भी जाने – POCO के इस 5G स्मार्टफोन है 8GB रेम के साथ 5,000 माह बैटरी शुरूआती कीमत केवल 9,249 रूपए