Maruti Artiga: दमदार परफॉर्मेंस, 7 सीट के साथ, कीमत है सिर्फ इतनी

Maruti Artiga: दोस्तों देश में हर सालों मध्यम वर्ग के लोगों के आय बढ़ती जा रही है जिससे लोग नौकरी या फिर बिजनेस करते-करते अपने के लिए एक अच्छी गाड़ी खरीदना पसंद कर रहे हैं तो वही बड़ी फैमिली के लिए लोग 7 सीटर यानी सस्ती गाड़ी घर लाना चाहते हैं तो वहीं ध्यान देने वाली बात यह है कि कर मार्केट में मारुति सुजुकी सस्ती कर सील कर रही है।

जिसमें से मल्टी परपज व्हीकल मारुति सुजुकी अर्टिगा है जिसे काफी लोग पसंद कर रहे हैं कंपनी के द्वारा दिए गए आंकड़े के अनुसार देश में अब भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी अर्टिगा को लॉन्च किया है तब से अब तक 10 लाख यूनिट से अधिक 7 सीटर कार की सेल्स कर चुके हैं मारुति सुजुकी।

अगर आप हाल फिलहाल या फिर फेस्टिवल में कोई नई 7 सीटर कार खरीदने के प्लानिंग में है तो आपके लिए मारुति सुजुकी अर्टिगा ऑप्शन सही हो सकती है देश में इस कार्य को बड़ी फैमिली वाले लोग इसे जबरदस्त तरीके से खरीद रहे हैं इसलिए आपको बताते हैं मारुति सुजुकी अर्टिगा के पावर ट्रेन माइलेज और कीमत के बारे में।

Maruti Artiga:

Maruti Artiga
Maruti Artiga

Maruti Artiga Price:

कंपनी ने इसके दाम इतने कम रखे हैं कि लोग जबरदस्त तरीके से खरीद रहे हैं तो वही मारुति सुजुकी अर्टिगा की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 8.69 लाख रुपए से लेकर टॉप मॉडल में 13.03 लाख रुपए है आपको बता दे की अर्टिगा का मार्केट में मुकाबला टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और महिंद्रा मराजो से है।

Maruti Artiga Mileage:

कंपनी ने अर्टिगा में 1.5 लीटर का ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी है जिससे कर का इंजन 103bhp की अधिकतम पावर आउटपुट और 136.8Nm का पिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है मारुति अर्टिगा पैट्रोल मैन्युअल वेरिएंट में 20.51kmpl पैट्रोल ऑटोमेटिक में 20.3kmpl और सीएनजी पावर ट्रेन के साथ 26.1kmpl माइलेज देने में सक्षम है।

Maruti Artiga Features:

एक धाकड़ 7 सीटर होने की वजह से इसमें एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला सेवन इंच का स्मार्ट प्ले टच स्क्रीन इन्फेंट में सिस्टम क्रूज कंट्रोल के साथ ऑटो AC के साथ सेफ्टी के लिए कर में डुअल एयरबैग ABS टेक्नोलॉजी ब्रेक असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स है।

इसको भी पढ़ें- Bike Helmet For Summer: गर्मी में बचने के लिए, बेस्ट हेलमेट हुआ लॉन्च

Leave a Comment

लंबी ड्राइव पर जाने से पहले कार की जांच करने के लिए 5 जरूरी चीजें – Lambi Drive par jaane se pehle car ki jaanch karne ke liye 5 jaruri chijen चार चीज़ें जो आपकी कार के माइलेज को बढ़ा सकती हैं – Four Things That Can Increase Your Car’s Mileage पहली कार! बजट के अनुसार चुनें बेस्ट ऑप्शन (First car! Choose the best option according to your budget) Jawa 42 Bobber Red Sheen: Price, Launch Date, Features, Engine 2024 नई स्कूटर खरीदने का सोच रहे हैं? जानिए लेने से पहले ध्यान देने वाली 5 ज़रूरी बातें