Mercedes Maybach GLS 600 2024: दोस्तों अगर आप लग्जरी एसयूवी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है जी हां दोस्तों आपके लिए Mercedes Maybach GLS 600 2024 से बेहतर विकल्प नहीं हो सकता है यह जर्मन दिग्गज की शानदार पेशकश है जो नई धांसू लग्जरी कर को लॉन्च किया है आईए जानते हैं इस कर के बारे में डिटेल्स से।
Mercedes Maybach GLS 600 2024:
Mercedes Maybach GLS 600 2024 Design:
बाहर से देखे तो न्यू Mercedes Maybach GLS 600 की छवि एक दमदार और आकर्षक एसयूवी की है इसमें सिग्नेचर में बैक ग्रील क्रॉस फिनिश के साथ खड़ा है जो इसका रुतबा और बढ़ता है वही आगे और पीछे के बंपर को भी नया लुक दे दिया गया है नई एलइडी हैडलाइट और तेल लाइट्स इसे और भी आकर्षक बनाते हैं 22 इंच के मल्टी स्पोक एलॉय व्हील्स इसकी स्पोर्टी लुक को उभरते हैं।
Mercedes Maybach GLS 600 2024 Interier:
जब आप Mayback GLS 600 के अंदर कदम रखते हैं तो मानो किसी आलीशान कमरे में आ जाते हैं अंदर कब पूरा माहौल बेहद शानदार और आराम दे है बर्मिस्टर का शानदार सराउंड साउंड म्यूजिक सिस्टम आपके हर सफर को यादगार बना देता है गाड़ी में 360 डिग्री कैमरा अत्यधिक एयर कंडीशनिंग सिस्टम और एकदम नया इंटीरियर व्हील डिजाइन दिया गया है इसके अलावा केंद्र कंसल सीधे दूसरी और तक जाता है जो पीछे बैठने वालों के लिए भी काफी सुविधाजनक है।
Mercedes Maybach GLS 600 2024 Entertainment:
Mercedes Maybach GLS 600 आपको सुविधाओं और मनोरंजन के मामले में भी कभी पीछे नहीं छोड़ता पीछे की सीटों पर बैठने वालों के लिए अलग से इनफाइंटमेंट स्क्रीन दी गई है इसके अलावा कर में एक इंटीग्रेटेड फ्रिज भी है लेवल 2 ADAS सिस्टम आपको सुरक्षित से रखता है तो लेटेस्ट जेनरेशन का MBUX सिस्टम हर कमान को फौरन सुनता है।
Mercedes Maybach GLS 600 2024 Performance:
अत्याधुनिक तकनीक से भरपूर Maybach GLS 600 आपको रफ्तार का एक नया अनुभव करती है इसके दिल में 4.0 लीटर का ट्विन टर्बो V8 पेट्रोल इंजन लगा है जो 557bhp की पावर और 730Nm कट टॉर्क जनरेट करता है साथ ही इसमें 48V का माइल्ड हाइब्रिड मोटर भी लगा है जो अतिरिक्त 22bhp/250 Nm की पावर देता है 9 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स इस ताकत को चारों पहियों तक पहुंचना है यानी यह गाड़ी रफ्तार के मामले में भी किसी से पीछे नहीं है।
Mercedes Maybach GLS 600 2024 Price:
Mercedes Maybach GLS 600 की कीमत की बात करें तो इस धांसू कार की कीमत लगभग 3.35 करोड रुपए है जी हां दोस्तों यह बहुत ही महंगी कार है लेकिन कार में कोई भी कमी नहीं है इसमें हर चीज आपको मिलती है और लग्जरी से लग्जरी आइटम इसमें है।
इसको भी पढ़ें – Mahindra XUV 700: का नया Select Varriant, शानदार फीचर्स और कीमत