Motorola Edge 50 Pro Launch Date मोटोरोला के स्मार्टफोन इस समय काफी लोगो की पहली पसंद बने हुए है। इसकी वजह मोटोरोला के फ़ोन के फीचर्स है जो कम कीमत में काफी तगड़े होते है। ऐसा ही एक और तगड़े फीचर्स वाला स्मार्टफोन मोटोरोला ने इंडिया में लांच करने का मन बना लिया है। आइये जानते मोटोरोला के Motorola Edge 50 Pro Launch Date क्या है?
Motorola Edge 50 Pro Launch Date
मोटोरोला का यह दमदार स्मार्टफोन 3 अप्रैल 2024 को लांच होने जा रहा है। लांच से पहले ही लोगो के दिल में इस दमदार स्मार्टफोन को इस्तेमाल की उत्सुकता देखि जा सकती है। लांच होने से पहले आइये जानते है इसकी कीमत कितनी होगी वह इसमें कौन-कौन से तगड़े फीचर्स दिए गए है।
Motorola Edge 50 Pro Price
3 अप्रैल 2024 को लांच होने वाले मोटोरोला के इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 54,990 रूपए हो सकती है ( यह एक अनुमानित कीमत है वास्तिविक कीमत में अंतर हो सकता है ) जिसमे आपको 8GB/128GB स्टोरेज मिल सकती है।
आइये अब जानते है फ़ोन में दिए गए कुछ खास फीचर्स के बारे में। मोटोरोला का दावा है की इसमें दुनिया का पहला AI Pro Grade Camera दिया गया है जो आज तक किसी भी फ़ोन में नहीं देखा गया है।
Motorola Edge 50 Pro Featurs |
Camera | 50MP+13MP+10MP Ai Pro Grade |
RAM-Storage | 8GB/128GB |
Battery | 4500 mAh with 120W Ultra Fast Charging |
Display | 6.7 pOLED |
Processor | Snapdragon 7 Gen 3 |
Motorola Edge 50 Pro Camera
बात की जाये Motorola Edge 50 Pro के कैमरा की तो इसमें सेल्फी लेने के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है जो Auto Focus फीचर्स के साथ आता है। फ़ोन में आपको पीछे की तरफ 50MP Ai Pro Grade कैमरा देखने को मिल जायेगा जो आज तक किसी भी फ़ोन में नहीं दिया गया है। 50MP Ai कैमरा के साथ Telephoto OIS कैमरा का भी फीचर आपको बहुत पसंद आएगा। फ़ोन में 13MP का ultra Wide कैमरा भी मौजूद है साथ ही 10MP का कैमरा भी है जो एक Micro फोटो लेने में सक्षम है।
Motorola Edge 50 Pro Display
Motorola Edge 50 Pro में आपको अब तक की मोटोरोला की सबसे बेहतरीन डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी। फ़ोन में 6.7 इंच की pOLED डिस्प्ले मौजूद है जो 144Hz की Refresh Rate पर काम करती है। HDR10+ के साथ फ़ोन में in-Display Fingerprint भी मौजूद है।
Motorola Edge 50 Pro Battery
Motorola Edge 50 Pro की बैटरी की बात किजये तो वह 4500 माह की हो सकती है। बैटरी को जल्द चार्ज करने के लिए फ़ोन के साथ 67w का fast Charger भी दिया गया है। वही Motorola Edge 50 Pro फ़ोन 120W की Ultra Fast Charging भी सपोर्ट करता है।
Motorola Flexible Phone Name: Price, Battery, Design
Motorola Edge 50 Pro Processor
Motorola Edge 50 Pro फ़ोन को पॉवरफुल बनाने के लिए आपको Snapdragon 7 Gen 3 दिया गया है जो एक बेहतरीन प्रोसेसर है। गेमिंग करने के साथ हैवी वीडियो एडिटिंग में यह प्रोसेसर बहुत कारगर साबित होगा। फ़ोन में आपको जो Snapdragon 7 Gen प्रोसेसर दिया गया है वो दुनिआ का पहला प्रोसेसर है जो फ़ोन में दिया गया है।
Motorola Edge 50 Pro IP68
Motorola Edge 50 Pro फ़ोन में आपको IP68 की रेटिंग मिलती है जो फ़ोन को पानी से सुरक्षा प्रदान करने के लिए दी जाती है। यानि की आप Motorola Edge 50 Pro फ़ोन को पानी के अंदर भी डाल सकते हो फ़ोन ख़राब नहीं होगा।
Redmi 13c 5G Price in India: 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ 50MP कैमरा जाने कीमत
निष्कर्ष
Motorola Edge 50 Pro Launch Date के साथ हमने आपको इस आर्टिकल में इसमें मोजजोद कुछ फीचर्स की भी जानकारी दी है जो आपको इस स्मार्टफोन को समझने में मदद करेगी। मोटोरोला की तरफ से इस फ़ोन को बहुत ही जल्द लांच क्र दिया जायेगा। अगर आपको इस आर्टिकल को लेकर किसी तरह का सवाल है तो हमे कमेंट करके पूंछ सकते हो।