Motorola Flexible Phone Name: मोटोरोला भारत में अपना अनोखा डिजाइन वाला स्मार्टफोन लांच करने जा रहा है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन का नाम जानना लोगो के लिए एक सवाल बन गया है। आपको बता दे की यह स्मार्टफोन का कांसेप्ट मोटोरोला की तरफ से Lenovo Tech World 23 में पेश किया गया है जो 23 ऑक्टूबर 2023 को हुआ था। यह एक तरह का Virtual Event था जिसमे अलग-अलग स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने भाग लिया था।
Motorola Flexible Phone Name
यह स्मार्टफोन मोटोरोला का कांसेप्ट स्मार्टफोन है यानि की यह स्मार्टफोन अभी बाजार में बिकने के लिए नहीं है। सूत्रों के अनुसार अभी इस स्मार्टफोन का कोई नाम फाइनल नहीं हुआ है लेकिन बाजार में मोटोरोला के इस कांसेप्ट स्मार्टफ़ोन को Motorola Flexible, Motorola Bendy के नाम से जाना पहचाना जा रहा है।
फ्लेक्सिबल नाम देने के पीछे सबसे बड़ा कारण इसका मुड़ जाना है यानि की आप इसे पीछे की तरफ 180 डिग्री तक मोड़ सकते है।
Motorola Flexible Phone Featurs
फ़ोन के कुछ फीचर्स लीक हुए है जो हम आपको बताने जा रहे है। यह सभी फीचर्स अभी फाइनल नहीं हुए है। क्युकी यह केवल एक कांसेप्ट स्मार्टफोन है जो अभी बाजार में बिकने के लिए रेडी नहीं हुआ है। चलिए जानते है इसमें मौजूद कुछ फीचर्स के बारे में।
Vivo X100 Pro 5G Price in India: DSLR को भी पीछे छोड़ दे इतना दमदार है इसका कैमरा जाने कीमत
- Display:- बात की जाये इसकी दिअप्लाय की तो वो इस समय बहुत ट्रेंडिंग में है क्युकी पूरी तरह से मुद जाने वाली इसकी डिस्प्ले सबके होश उदा रही है सोशल जानकारी के अनुसार इसकी डिस्प्ले 6.9-inch FHD+ pOLED है।
- Battery:- इसकी बैटरी लोगो के लिए एक सवाल बानी हुई है क्युकी मोटोरोला ने कैसे इसमें एक बैटरी डाली होगी यह किसी को पता नहीं है। आमतौर पर बैटरी एक स्लैब (बड़ा सा टुकड़ा) होती है लेकिन पूरी तरह से मुद जाने वाले इस स्मार्टफोन में किस प्रकार की बाटरी डाली गई है किसी को पता नहीं है।
- More Faeturs:- मोटोरोला की तरफ से अभी तक इसमें मजूद किसी भी फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन मोटोरोला कंपनी का कहना है की इसमें सभी फीचर्स मौजूद है जो अन्य स्मार्टफोन में होते है यानि की इसमें मौजूद सही पार्ट्स जैसे डिस्प्ले, कैमरा ,बैटरी, स्पीकर सभी अच्छे से कार्य करते है।(Motorola Flexible Phone Name)
निष्कर्ष
मोटोरोला का यह स्मार्टफोन फ्यूचर स्मार्टफोन माना जा रहा है। इस स्मार्टफोन के फीचर्स की कोई जानकारी मोटोरोला की तरफ से नहीं दी गई जिसके कारण लोगो के मन में उत्सुकता बढ़ती जा रही है। अब देखना है की मोटोरोला का यह स्मार्टफोन बाजार में कब लांच होता है।