नमस्कार दोस्तों आज हम इस आर्टिकल (Pictory AI kya hai) में बातएंगे की Pictory AI कैसे काम करता है इसे कहाँ काम में लिया जाता है और इसके फायदे क्या है। Pictory AI की सम्पूर्ण जानकारीं हम आपको इस आर्टिकल देने जा रहे है। Artificial Intelligence की मदद से हम घंटो का कुछ ही मिनटों में समाप्त क्र सकते है। AI का इस्तेमाल आने वाले समय से बहुत ज्यादा होने वाला है इसलिए AI के बारे में जानने बहुत जरुरी है। आइये जानते है Pictory AI kya hai?
इस आधुनिक युग में AI का इस्तेमाल बहुत तेजी से हो रहा है इंटरनेट पर AI के इस्तेमाल के लिए एक से बढ़कर एक वेबसाइट उपलब्ध है इसी में से एक Pictory AI है जो आपको AI की सहायता से बेहतरीन वीडियो बनाने में हेल्प करता है।
Pictory AI kya hai?
Pictory AI एक सॉफ्टवेयर है जो AI तकनीक पर कार्य करता है। इसका प्रमुख काम स्क्रिप्ट (लिखे हुए शब्द) से वीडियो बनाने का है। या ब्लॉग के द्वारा भी वीडियो बनाने में सहायक है। आप इसकी सहायता से तस्वीरो को बहुत ही आकर्षक बना सकते है। Pictory AI का इस्तेमाल यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए इस समय काफी लोकप्रिय हो रहा है। इसके अलावा Pictory AI का इस्तेमाल विज्ञान, संचार, कला जैसे क्षेत्रो में हो रहा है।
क्या Pictory AI की वीडियो पर Copyright आता है?
जी नहीं Pictory AI से बनाई गई वीडियो पर किसी भी प्रकार का कॉपीराइट नहीं आता है। Pictory AI से बनाई गई वीडियो को आप अपनी यूट्यूब वीडियो में इस्तेमाल कर सकते है इससे आपको किसी भी प्रकार का कॉपीराइट देखने को नहीं मिलेगा। Pictory AI की वीडियो पर कॉपीराइट न आने का कारण इसका अनोखा कंटेंट है। (Pictory AI kya hai)
Pictory AI का इस्तेमाल कैसे करें?
Pictory AI का इस्तेमाल करना बहुत आसान है निचे बताये गए निर्देशों को फॉलो करके आप भी Pictory AI का इस्तेमाल कर सकते है।
- स्टेप 1 – सबसे पहले Pictory AI की वेबसाइट पर जाये https://pictory.ai/
- स्टेप 2 – Pictory AI की वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद आपको ईमेल की सहायता से रजिस्ट्रशन करना होगा। रजिस्ट्रशन हो जाने के बाद आपको लॉगिन करना है।
- स्टेप 3 – लॉगिन हो जाने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे टेक्स्ट से वीडियो बनाना, तस्वीर अपलोड करके उसमे AI की सहायता से एडिटिंग करना। किसी भी ऑप्शन का चयन करके आप Pictory AI का इतेमाल कर सकते है।
- मान लेते है हम तवीर को अपलोड करके एडिट करना है। उसके लिए इमेज अपलोड पर जाके अपनी एडिटिंग करने वाली तस्वीर को अपलोड करना है।
- स्टेप 4 – तस्वीर अपलोड हो जाने के बाद Pictory AI आपकी तस्वीर का अच्छे से विश्लेषण करता है। विश्लेषण की प्रकिर्या पूरी होने के बाद आपको अपनी तस्वीर में अलग-अलग प्रकार के बदलाव दिखाई देंगे। इनमे से किसी भी तस्वीर को आप सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते हो।
- स्टेप 5 – अब आप अद्भुद तस्वीरो का आनंद ले सकते है। अलग-अलग विक्लपों का चयन करके आप अपनी तस्वीरो को अनेक प्रकार से एडिट क्र सकते है।(Pictory AI kya hai)
Pictory AI का इस्तेमाल कहाँ कर सकते है?
- Pictory AI का इस्तेमाल नया यूट्यूब चैनल बनाने में कर सकते है। इसके द्वारा बनाई गई वीडियो पर कही भी कॉपीराइट का स्ट्राइक नहीं आता है इसलिए हम Pictory AI का इस्तेमाल यूट्यूब की वीडियो बनाने में कर सकते है।
- Pictory AI से इस्टाग्राम की रील्स वीडियो बनाने में हेल्प ले सकते है। इसके द्वारा बनाई गई इंस्टाग्राम रील्स बहुत अट्रैक्टिव होती है जिससे लोग आपकी वीडियो देखना काफी पसंद करेंगे।
- Pictory AI की सहायता से आप टेक्स्ट को वीडियो में कन्वर्ट कर सकते है। केवल आपको Pictory AI को लिख क्र बताना है की हमे किस प्रकार की वीडियो बनानी है और Pictory AI आपको वीडियो बना कर दे देगा।
- Pictory AI की सहायता से वीडियो में Auto caption ऐड कर सकते है और Faceless वीडियो बना कर उसको इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपलोड कर सकते है।
- Pictory AI की सहायता से आप वीडियो में AI इफेक्ट्स दे सकते है जैसे किसी वीडियो को कार्टून Anime में बदला हो।
- Pictory AI से आप अलग-अलग तवीरे बना कर उनको इंटरनेट पर मौजूद वेबसाइट पर पैसो में बेच सकते है।(Pictory AI kya hai)
WhatsApp Par Lock Kaise Lagaye: WhatsApp Lock Kaise Kare
Pictory AI का लाभ?
- Pictory AI से समय की बचत कर सकते है इसकी सहायता से आप किसी भी प्रकार की फोटो को एक क्लिक में एडिट कर सकते है।
- Pictory AI की मदद से आप वीडियो को जल्द एडिट कर सकते है वह अपनी वीडियो में Auto Caption की सहयता से कैप्शन भी जल्द ऐड कर सकते है।
- Pictory AI से बनाई गई वीडियो पर कॉपीराइट का प्रॉब्लम भी नहीं आता है। इसकी सहायता से बनाई गई वीडियो को फेसबुक और यूट्यूब पर दाल कर जल्द ग्रो किया जा सकता है।
- Pictory AI का उपयोग SEO करने में भी काम में लिया जाता है। गूगल सर्च परया यूट्यूब पर SEO करके आप जल्द वायरल हो सकते है।
- जल्द वीडियो बनाने के लिए Pictory AI इस समय काफी लोकप्रिय हो रहा है।(Pictory AI kya hai)
Pictory AI का कोई APP है या नहीं?
जी नहीं Pictory AI का कोई एप्लीकेशन उपलब्ध नहीं है यह केवल एक वेबसाइट है जो इंटरनेट पर सर्च करने पर दिखाई देती है। आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल गूगल पर https://pictory.ai/ सर्च करके कर सकते है।
Pictory AI कब लांच हुआ था?
Pictory AI का पहला वर्सन 2020 में लांच हुआ था उसके बाद इसमें अनेक प्रकार के बदलाव देखे गए है। आने वाले समय में Pictory AI में आपको और भी बदलाव देखने को मिल जाएगेँ। आने वाले समय में Pictory AI और भी एडवांस फीचर्स लेके आना वाला है जिसके वीडियो बनाने में बहुत मदद मिलेगी।
Pictory AI से पैसे कैसे कमाए?
Pictory AI से बनाई गई कोई भी वीडियो या फोटो बिलकुल कॉपीराइट फ्री है जिसके कारण आप Pictory AI से बनाई गई फोटो और वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करके पैसे कमा सकते है।
सबसे पहले आपको यूट्यूब पर एक चैनल बना लेना है जिसमे आप Pictory AI से बनाई गई वीडियो को अपलोड कर सको। यूट्यूब पर चैनल बन जाने के बाद आपको Pictory AI की वेबसाइट पर जा कर वह text की सहायता से वीडियो बना लेनी है आप जैसी चाहें वैसी वीडियो बना सकते है। बनाई गई वीडियो को आप यूट्यूब चैनल पर अपलोड करके पैसे कमा सकते है।
Pictory AI kya hai निष्कर्ष
हमने आपको इस ब्लॉग में बताया है की Pictory AI kya hai और इसका इस्तेमाल कैसे और कहाँ पर किया जाता है। Pictory AI बहुत ही बेहतरीन वेबसाइट है जो आपके समय की बचत करने के लिए बनाई है। इसकी मदद से बहुत से लोग इंटरनेट पर लोकप्रिय हो रहे है।
अगर आपको इस आर्टिकल(Pictory AI kya hai) की जानकारी से किसी भी प्रकार का सवाल हो तो आप हमे कांटेक्ट कर सकते है।
Pictory AI से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब
Q : Pictory AI Kya Hai?
Ans. यह एक AI वेबसाइट है जो Text को Video बनाने में काम आती है।
Q : क्या Pictory AI फ्री है?
Ans : हाँ Pictory AI बिलकुल फ्री है।
Q : Pictory AI कैसे काम करता है?
Ans : Pictory AI आपके द्वारा दिए गए कीवर्ड के आधार पर स्टॉक फोटोज का उपयोग करते वीडियो बनता है।