Poco C61 Launch Date in India: Poco स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपना अब तक का सबसे सस्ता और दमदार स्मार्टफोन लॉन्च करने का मन बना लिया है। 6,999 रूपए में लॉन्च होने वाले इस स्मार्टफोन में आपको 12GB तक की रैम मिल जाएगी। आइये जानते है इसमें दिए गए और भी दमदार फीचर्स के साथ Poco C61 Launch Date in India क्या है।
Poco C61 Launch Date in India
इंडिया में Poco के इस स्मार्टफोन की लॉन्च होने की Date 28 मार्च 2024 रखी गई है। लॉन्च से पहले ही लोगो के द्वारा इस फ़ोन को चलने की बहुत उत्सुकता देखी जा सकती है। आइये जाने है इसमें कौन-कोनसे फीचर्स दिए गए है।
Poco C61 Price
Poco C61 की शुरूआती कीमत 7,499 रूपए रखी गई है जिसमे आपको 4GB रैम के साथ 64GB का स्टोरेज मिल जायेगा। वही इस स्मार्टफोन को 6,999 रूपए में खरीदने के लिए आपको बैंक ऑफर का सहारा लेना होगा।
Poco ने इस स्मार्टफोन की 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 8,499 रूपए रखी है। फ़ोन को आप बैंक ऑफर के साथ 7,999 में खरीद सकते है। फ़ोन के अंदर आपको 6GB VARTUAL रैम बढ़ाने का ऑप्शन दिया गया है जिसके कारण फ़ोन की कुल रैम 6+6=12GB हो जाएगी।
Poco C61 Display
Poco C61 में 6.71 inch HD+ Display दी गई है जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। बड़ी डिस्प्ले साइज होने के कारण फ़ोन में गेमिंग करना और वीडियो स्ट्रीमिंग बहुत मजेदार बन जाती है। डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए गोरिला ग्लास की सुरक्षा दी गई है।
Poco C61 Battery
Poco C61 में 5,000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबियों में से एक है। फ़ोन को आप दिनभर आराम से गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग करने पर भी बैटरी की कमी नहीं होगी। फ़ोन में फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। फ़ोन के साथ आपको 10W का चार्जर भी मि जायेगा है।
Poco C61 Processor
Poco C61 में MideaTek का Helio G36 Processor दिया गया है जो इस स्मार्टफोन को बहुत पॉवरफुल बना देता है। इतने कम कीमत में इतना दमदार प्रोसेसर बहुत ही कम फ़ोन निर्माता कंपनी दे पाती है।
Poco C61 Ram & Storage
Poco C61 में आपको तरह के वेरियंट देखने को मिल जायेंगे जिसमे से एक 4GB/64GB RAM-ROM और दूसरा 6GB/128GB RAM-ROM का है। फ़ोन में आपको रैम को बढ़ाने का भी फीचर मिल जायेगा जिसकी मदद से आप 6GB RAM और बढ़ा सकते हो।
Poco C61 Camera
Poco C61 में पीछे की तरफ 8MP का Ai फीचर वाला कैमरा दिया गया है जिसकी मदद से आप बेहतरीन क्वालिटी की तस्वीरें क्लिक कर सकते है। सेल्फी लेने के लिए फ्रंट में 5MP का कैमरा मौजूद है जो एक बढ़िया सेल्फी लेने में आपकी मदद करेगा।
Motorola जल्द लांच करने जा रही हैं दुनिया का पहला AI Pro Grade कैमरा वाला स्मार्टफोन जाने कीमत
Poco C61 Color
Poco C61 में आपको 3 तरह के कलर देखने को मिल जायेंगे।
- Diamond Dust Black
- Ethereal Blue
- Mystical Green
यह तीनो ही कलर बेहतरीन कलर है लोगो के द्वारा इसका Mystical Green कलर बहुत पसंद किया जा रहा है।
Poco C61 Highlights
- 4 GB RAM | 64 GB ROM | और 6 GB RAM | 128 GB ROM Expandable Upto 1 TB
- 6.71 inch HD+ Display जो 90Hz Display है।
- 8MP Rear Camera सेल्फी के लिए 5MP Front Camera
- 5000 mAh Battery इसके साथ 10W का अडॉप्टर साथ में दिया जायेगा।
- MediaTek का Helio G36 Processor
Poco C61 निष्कर्ष
Poco C61 Launch Date in India के साथ-साथ हमने फ़ोन के अंदर मौजूद कुछ फीचर्स के बारे में भी बताया है। इतनी कम कीमत में इतना दमदार स्मार्टफोन बहुत ही कम लॉन्च किये जाते है।