Realme 12X 5G Price In India: Realme ने अपना बजट स्मार्टफोन इंडिया में लांच कर दिया है। केवल 10,999 रूपए में मिलने वाले Realme के इस 5G स्मार्टफोन में आपको 5000 mAh बैटरी के साथ 8GB की रैम देखने को मिल जाएगी। यह स्मार्टफोन बेहद कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच हुआ है आइये जानते है इसके कुछ खाश फीचर्स के बारे में।
Realme 12X 5G Price In India
Realme ने अपना Realme 12X 5G स्मार्टफोन की इंडिया में शुरुआती कीमत 10,999 रुपये रखी है जिसमे 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दी गई है। फ़ोन के 6GB रैम ओर 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 12,499 रुपये देखने को मिल जायेगी। Realme 12X 5G स्मार्टफोन में 8GB रैम वाला वेरिएंट भी देखने को मिल जाएगा जिसकी कीमत 14,999 रुपये है।
Realme 12X 5G |
Display | 6.72 inch Full HD+LCD Display |
Battery | 5000 mAh |
Processor | MediaTek Dimensity 6100+ 6nm 5G Chipset |
Ram & Storage | 4GB/128, 6Gb/128, 8GB/128 |
Camera | Rear 50MP AI Camera, Front 8MP |
Realme 12X 5G Featurs
Display- बात की जाए फ़ोन की डिस्प्ले की तो इसमें 6.72 inch Full HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है जो बहुत ही बेहतरीन डिस्प्ले है। Display 120Hz की Refresh Rate सपोर्ट करता है यानी कि फ़ोन की डिस्प्ले बहुत स्मूथ वर्क करेगी।
Battery- फ़ोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो पूरा दिन आराम से चल सकती है। इतनी बड़ी बैटरी को जल्द चार्ज करने के लिए फ़ोन के साथ ही 45W का चार्जर भी उपलब्ध है जो फ़ोन की बैटरी को केवल 40 मिनट में फुल चार्ज कर देगा।
इतनी कम कीमत में 45W चार्जर के साथ मिलने वाला यह इंडिया का पहला स्मार्टफोन है।
Processor- फ़ोन में MediaTek का Dimensity 6100+ 6nm 5G Chipset दिया गया है जो फ़ोन की परफॉर्मेंस को और अधिक दमदार बनाता है। यह एक 5G Chipset है जो 10,999 रुपये में एक मात्र है।
Ram & Storage- फ़ोन में 4GB, 6Gb और 8GB रैम मौजूद है वही इन सभी रैम के साथ 128GB की स्टोरेज मिल जाएगी। फ़ोन में रैम को बढ़ाने का ऑप्शन भी उपलब्ध है यानी कि आप 8GB रैम वाले वेरिएंट की 8GB तक ओर रैम की बढ़ोतरी कर सकते है। जिससे फ़ोन की कुल रैम 16Gb हो जाएगी।
Camera- बात की जाए इसमे दिए गए कैमरा की तो वह इतनी कम कीमत में मिलने वाले स्मार्टफोन में सबसे बेहतरीन है। फ़ोन में पीछे की तरफ 50MP AI Camera दिया गया है। सेल्फी लेने के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है।
Motorola जल्द लांच करने जा रही हैं दुनिया का पहला AI Pro Grade कैमरा वाला स्मार्टफोन जाने कीमत
Realme 12X 5G Launch Date in India
Realme 12X 5G की बिक्री 2 अप्रैल 2024 को शाम 6 बजे Flipkart पर शुरू हो गई है। इसकी अगली स्पेसल सेल 5 अप्रैल 2024 को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। ग्राहकों के पास इस फ़ोन को अपना बनाने का मौका 5 अप्रैल को वापिस मिल सकता है।
Realme 12X 5G Color
Realme 12X 5G फ़ोन में 2 तरह के कलर ऑप्शन दिए गए है दोनों ही कलर बेहद खूबसूरत है बैक में दी गई डिजाइन के हिसाब से दोनों ही कलर दिखने में दमदार साबित होते है।
- 1 Twilight Purple अगर आप यह स्मार्टफोन किसी लड़की के लिए रह है तो Twilight Purple कलर एक अच्छा ऑप्शन है।
- 2 Woodland Green कलर लड़को के लिए बेहद आकर्षक हो सकता है।
Realme 12X 5G Conclusion
Realme 12X 5G Price In India: कीमत के हिसाब से यह स्मार्टफोन बेहद ही जबरदस्त है। फ़ोन की डिजाइन और कलर ग्राहकों को खूब पसंद आने वाले है। 2 अप्रैल को लांच हुए इस स्मार्टफोन के फीचर्स कमाल के है।