TVS Electric Scooter: टीवीएस की इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube बाजार में काफी पॉप्युलर है अब कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए वेस वेरिएंट को मार्केट में उतारा है इसमे 2.2kWh का बैट्री पैक लगाया गया है और इसे 94,999 रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है।
उसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के टॉप स्पेक ST वेरिएंट की डिलीवरी भी शुरू हो चुकी है आपको जानकारी के लिए बता देगी इसके ST वेरिएंट में आपको 3.4 KWh और 5.1 KWh के दो बैट्री पैक ऑप्शन मिलने वाले हैं कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस iQube कल तीन बैट्री पैक ऑप्शन के साथ पांच वेरिएंट में आती हैं।
TVS Electric Scooter:
TVS Electric Scooter Battery & Motor:
TVS iQube के न्यू बेस वेरिएंट में 2.2 kWh का बैट्री पैक लगा हुआ है जिसे कंपनी ने 4.4kWh पावरफुल हब माउंटेड मोटर के साथ जोड़ा है इसके इलेक्ट्रिक मोटर का निर्माण BLDC तकनीक के आधार पर हुआ है इसके रेंज की बात करें तो ईको मोड में इस स्कूटर को 75 किलोमीटर और पावर मोड में 60 किलोमीटर की रेंज तक चलाया जा सकता है।
इसकी बैटरी पैक को फास्ट चार्जर की मदद से महज 2 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है इसमें आपको दो कलर ऑप्शन वॉलेट ब्राउन और पर्ल व्हाइट देखने को मिलते हैं।
TVS Electric Scooter Price:
TVS iQube क्या बेस वेरिएंट मॉडल को 94,999 रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर बाजार में उतर गया है इसमें एमपीएस सब्सिडी और कैशबैक को भी शामिल किया गया है हालांकि यह शुरुआती कीमत है जो 30 जून 2024 तक लागू रहेगी इसमें कंपनी ने कई आधुनिक फीचर्स भी दिए हैं जिसमें 5 इंच की कलर TFT स्क्रीन कैश अलर्ट टो अलर्ट 950 वाट का चार्जर 30 लीटर अंदर सेट स्टोरेज और टर्न बाय टर्न नेवीगेशन डिस्टेंस टू एम्टी जैसे आधुनिक पिक्चर शामिल है।
अगर बात करें टीवीएस iQube ST की करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दो बैट्री पैक ऑप्शन 3.4kWh और 5.1kWh मिलते हैं वेरिएंट के हिसाब से इसके कीमत अलग-अलग हैं इसका 3.4kWh बैटरी वेरिएंट की कीमत 1.55 लाख रुपए और 5.1 kWh बैटरी वेरिएंट 1.85 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर मौजूद है।
इसको भी पढ़ें – Hero Xoom 110: यह है कॉलेज गर्ल्स के लिए सबसे बढ़िया स्कूटर, स्टाइलिश और किफायती