Vivo T3x 5g : Vivo के स्मार्टफोन इंडिया में अपने तगड़े कैमरा की वजह से जाने जाते है इसी बात को ध्यान में रखते हुए Vivo ने इंडिया में 17 अप्रैल को अपना Vivo T3x 5g स्मार्टफोन लांच कर दिया है इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत केवल 12,499 रूपए रखी गई है। इस स्मार्टफोन में इतनी कम कीमत में 5G के साथ 6000 माह की बैटरी भी दी गई है। आइये जानते है इसके कुछ खास फीचर्स के बारे में।
स्मार्टफोन की जितनी कीमत कम है उस हिसाब से इसमें दिए गए फीचर्स बेहद जबरदस्त है। फ़ोन की डिजाइन बहुत प्रीमियम लुक के साथ आती है जो इसे कही से सस्ता स्मार्टफोन फील नहीं करवाती है।
Vivo T3x 5g Camera
स्मार्टफोन में पीछे की तरह ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे से एक 50MP Main Camera है वही दूसरा 2MP का है। कैमरा के साथ पीछे की तरफ फ़्लैश लाइट भी दी गई है जो वीडियो बनाते समय और फोटो क्लिक करते समय बहुत उपयोग में आती है। 50MP का कैमरा वीडियो बनाने में बहुत बढ़िया है लेकिन इसमें OIS का सपोर्ट नहीं मिलता है जिसके कारण वीडियो थोड़ी कम स्टेबल बन पाती है।
Vivo T3x 5G Display
फ़ोन की डिस्प्ले AMOLED नहीं है फिर भी यह डिस्प्ले बेहद कमाल की है रोजाना इस्तेमाल में आपको इससे कोई दिक्कत नहीं होने वाली है। बात की Display Size की तो इसमें 6.72 inch Full HD+ Display दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर कार्य करती है। 120Hz रिफ्रेश रेट होने के कारण गेमिंग करने और मल्टीटास्किंग करने में बहुत स्मूथ फील होती है। फ़ोन की डिस्प्ले में HDR10 का सपोर्ट न होने के कारण फ़ोन में वीडियो स्ट्रीमिंग HRD में नहीं देख सकते है।
Vivo T3x 5G Battery
फ़ोन की सबसे खास बात इसकी 6000 माह की बैटरी है जो काफी समय तक फ़ोन को इस्तेमाल करने पर भी खत्म होने का नाम नहीं लेती है। इतनी बड़ी बैटरी को जल्द चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन के साथ 44W का चार्जर साथ में ही दिया गया है। फ़ोन को 0 से 100% चार्ज होने में लगभग 35 मिनट का समय लगता है जो काफी कम है एक 6000 माह की बैटरी को फुल चार्ज करने के लिए।
Vivo T3x 5G Processor
Vivo ने इतनी कम प्राइस में इस स्मार्टफोन में Snapdragon 6 Gen 1 दिया है जो बहुत पॉवरफुल प्रोसेसर है। गेमिंग करते समय और हेवी एडिटिंग करते समय यह प्रोसेसर बहुत मददगार साबित होगा। फ़ोन को फ़ास्ट और स्मूथ चैनलने में Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर बहुत बढ़िया है।
Vivo T3x 5G RAM & Storage
फ़ोन 4GB, 6GB और 8GB रैम के साथ लांच हुआ है वही सभी रैम वाले वेरियंट के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है। यानि की चाहे आप 4GB वाला वेरियंट लो या 8GB वाला सभी में 128GB की स्टोरेज दी गई है। फ़ोन में रैम को Extended करना का भी ऑप्शन दिया गया है जिससे इस स्मार्टफोन रैम को ड्यूल कर सकते है। 8GB रैम वाले वेरियंट की 8GB तक और रैम बड़ा सकते है जिससे फ़ोन की कुल रैम 16GB तक हो जाएगी।
Vivo T3x 5G Price
Vivo का यह स्मार्टफोन इंडियन मार्किट में 13,499 में बेचा जायेगा जिसमे आपको शुरुआती 4Gb रैम वाला वेरियंट मिलेगा। फ़ोन को बेहतरीन ऑफर के साथ लांच किया गया है जिसमे आपको HDFC Bank और SBI Bank के क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1000 रूपए की विशेष छूट दी गई है जिससे 4GB रैम वाले वेरियंट की कीमत केवल 12,499 रूपए रह जाती है।
6GB रैम वाले वेरियंट की कीमत 14,999 रूपए है वही 8GB के लिए 16,499 रूपए देने होंगे। दोनों ही वेरियंट पर HDFC Bank और SBI Bank के क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1500 रूपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जायेगा।
Vivo T3x 5G Launch Date
फ़ोन को 17 अप्रैल को इंडिया में लांच कर दिया गया है वही इसकी पहली सेल फ्लिपकार्ट और Vivo store पर 24 अप्रैल दोपहर 12 बजे रखी गई है। फ़ोन को आर्डर करने के लिए 24 अप्रैल तक का इंतज़ार करना होगा।
Vivo T3x 5G Highlights |
RAM- ROM | 6 GB RAM | 128 GB ROM |
Camera | 50MP + 2MP | 8MP Front Camera |
Processor | 6 Gen 1 Processor |
Display | 17.07 cm (6.72 inch) Full HD+ Display |
Battery | 6000 mAh Battery |
निष्कर्ष
Vivo T3x 5G स्मार्टफोन बेहद ही सस्ता स्मार्टफोन है फीचर्स के मामले में फ़ोन की डिजाइन और परफॉर्मेंस बहुत बढ़िया है। इस आर्टिकल में हमने आपको फ़ोन की सभी जानकारी उपलब्ध करवाई है अगर फिर भी आपजे मन में कोई सवाल होतो हमे कमेंट करके पूछ सकते है हम आपको जल्द ही जवाब देंगे।
FAQ
Q. Vivo T3x 5G कब लांच होगा?
Ans. Vivo T3x 5G स्मार्टफोन 17 अप्रैल को लांच हो चूका है वही इसकी पहली सेल 24 अप्रैल को है।
Q. Vivo T3x 5G के कैमरा में IOS सपोर्ट करता है?
Ans. Vivo T3x 5G के कैमरा में IOS का सपोर्ट नहीं दिया गया है.
Q. Vivo T3x 5G में कितने GB रैम दी गई है?
Ans. Vivo T3x 5G में 4GB, 6GB और 8GB ररैम दी गई है जिसे 16GB तक बढ़ा सकते है।
यह भी जाने