Vivo V30e : Vivo लांच करने जा रहा है अपना अब तक का सबसे गुडलुकिंग स्मार्टफोन

Vivo के स्मार्टफोन अपने शानदार लुक की वजह से जाने जाते है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए वीवो ने अपना Vivo V30e स्मार्टफोन 2 मई 2024 को लांच करना का एलान कर दिया है।

आज हम इस आर्टिकल में Vivo V30e Launch Date के साथ इसके सभी फीचर्स के बारे में बताने जा रहे है। यह स्मार्टफोन Vivo V30 5G का अगला अपडेट वर्शन बताया जा रहा है आइये जानते है इसमें क्या है खास।

Vivo V30e Launch Date

वीवो का यह स्मार्टफोन 2 मई 2024 लांच हो जायेगा। लांच से पहले ही इस स्मार्टफोन की तस्वीर वीवो ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर साँझा कर दी थी। तस्वीर के साथ इसके कुछ फीचर्स भी वीवो ने बताये है जिनसे हम आज अपने इस आर्टिकल (Vivo V30e Launch Date) में बताने जा रहे है। आइये सबसे पहले Vivo V30e के कुछ Highlights देख लेते है उसके बाद इसके सभी फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से बात करेंगे।

Vivo V30e Highlights

Expected Featurs

Display6.8 inch, AMOLED Screen, 120 Hz Refresh Rate
Camera50 MP Dual Rear Camera with OIS, 50 MP Front Camera
ProcessorQualcomm Snapdragon 7 Gen4 Chipset
RAM & ROM8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM with 256 GB ROM
Battery5500 माह
Vivo V30e Launch Date
Vivo V30e Launch Date

Vivo V30e Price

Vivo V30e की कीमत अभी तक वीवो ने बताई नहीं है। लेकिन कुछ लीक खबर के अनुसार Vivo V30e की शुरुआती कीमत लगभग 29,990 रूपए हो सकती है। जिसमे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल सकती है। इससे पहले वीवो का Vivo V30 स्मार्टफोन लांच हुआ था जिसकी शुरुआती कीमत 33,999 रूपए है जिसमे 8Gb के साथ 128GB स्टोरेज मिलती है।

Vivo V30e Display

वीवो के इस स्मार्टफोन में कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है जो दिखने में बेहद शानदार लगती है। 6.8 इंच की डिस्प्ले में 120Hz की रिफ्रेश रेट भी दी गई है जिसके कारण फ़ोन की डिस्प्ले बहुत स्मूथ तरीके से काम करती है। इंस्टाग्राम पर स्क्रोल करने पर आप 120Hz रिफ्रेश रेट को फील कर सकते है। Vivo V30e की डिस्प्ले पूरी तरह से अमोलेड पैनल डिस्प्ले है जो वीडियो स्ट्रीमिंग के समय बहुत काम आती है।

Vivo V30e Camera

वीवो के इस फ़ोन में सेल्फी लेने के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है यह कैमरा EYE AF फीचर्स के साथ आएगा जिसकी सहायता से बहुत साफ़ फोटो क्लिक की जा सकती है। फ़ोन में पीछे की तरफ 50MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसके साथ पीछे ही राउंड सर्किल में फ़्लैश लाइट भी गई है। रियर कैमरा में OIS का सपोर्ट होने से वीडियो बहुत स्टेबल बनाई जा सकती है।

Vivo V30e Processor

फ़ोन में अच्छी परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 7 Gen4 चिपसेट दिया गया है जो एक तरह का एवरेज प्रोसेसर है। यह प्रोसेसर 5G नेटवर्क के लिए बिलकुल सही से काम करता है साथ ही इसमें मल्टीटास्किंग करना भी आसान है। यह चिपसेट इससे पहले बहुत से स्मार्टफोन में आ चूका है। लांच के बाद देखना होगा की यह प्रोसेसर कैसा काम करता है वीवो के V30e में।

Vivo V30e Battery

वीवो के इस स्मार्टफोन में 5500 की बैटरी दी गई है। लेकिन फ़ोन की स्लिम डिज़ाइन को देख कर बिलकुल भी नहीं लगता है की यह 5500 माह बैटरी वाला स्मार्टफोन है। यह स्मार्टफोन इंडिया का अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन है जिसमे 5500 माह की बैटरी दी गई है। बैटरी को जल्द चार्ज करने के लिए फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।

Vivo V30e RAM & Storage

फ़ोन में 8GB रैम के साथ 128Gb की स्टोरेज मिल सकती है। लीक हुई खबरों के अनुसार इसमें 256GB स्टोरेज वाला वेरियंट भी मिल सकता है। फोम में रैम को बढ़ाने का फीचर्स भी दिया गया है जिसकी सहायता से 8Gb रैम वाले वेरियंट की 8GB तक एक्स्ट्रा रैम बढ़ाई जा सकती है। स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है मेमोरी कार्ड की सहायता से।

फ़ोन में ड्यूल सिम लगाई जा सकती है जो 5G नेटवर्क पर काम करेगी। फ़ोन के साथ फ़ास्ट चार्ज करने के लिए ट्रवेल अडॉप्टर के साथ C-Type केबल भी दी जाएगी। फ़ोन की सुरक्षा के लिए ट्रांसप्रिंट TPU केस भी फ़ोन के साथ बॉक्स में दिया गया है।

Vivo V30e Colors

Vivo V30e में 2 तरह के कलर अभी तक vivo ने लांच करने की जानकारी दी है। कलर दिखने में बेहद खूबसूरत है अगर आप इसकी खूबसूरती को बरक़रार रखना चाहते है तो प्रोटेक्शन के लिए ट्रांसप्रिंट कवर का इस्तेमाल करना होगा।

  1. Silk Blue
  2. Velvet Red

Vivo V30e Conclusion

Vivo V30e Launch Date – वीवो का यह स्मार्टफोन अगर 30000 से कम कीमत में लांच होता है तो यह वीवो का सबसे अच्छा स्मार्टफोन माना जा सकता है। फीचर्स के मामले में यह फ़ोन बहुत अच्छा है। बात की जाये इसके डिज़ाइन की तो यह वीवो का अबतक का सबसे सही दिखने वाला समर्टफोने होगा जिसमे 5500 माह की इतनी बड़ी बैटरी दी गई है। अगर आपजो इस स्मार्टफोन से जुड़े सवाल है तो हमे कमेंट करके पूछ सकते है।

यह भी पढ़े

Leave a Comment

लंबी ड्राइव पर जाने से पहले कार की जांच करने के लिए 5 जरूरी चीजें – Lambi Drive par jaane se pehle car ki jaanch karne ke liye 5 jaruri chijen चार चीज़ें जो आपकी कार के माइलेज को बढ़ा सकती हैं – Four Things That Can Increase Your Car’s Mileage पहली कार! बजट के अनुसार चुनें बेस्ट ऑप्शन (First car! Choose the best option according to your budget) Jawa 42 Bobber Red Sheen: Price, Launch Date, Features, Engine 2024 नई स्कूटर खरीदने का सोच रहे हैं? जानिए लेने से पहले ध्यान देने वाली 5 ज़रूरी बातें