Vivo X100 Pro 5G Price in India-दोस्तों वैसे तो आज कल बाजार में मौजूद ज्यादातर स्मार्टफोन के कैमरा से बढ़िया तवीरे ले सकते है लेकिन बहुत ही कम ऐसे स्मार्टफोन है जो DSLR कैमरा को टक्कर दे सके। आज हम आपको एक ऐसे ही स्मार्टफोन की जानकारी देना चाहते है जिसका कैमरा किसी DSLR दे कम नहीं है। और साथ ही जानेंगे इस स्मार्टफोन की भारत में कीमत कितनी है।
Vivo X100 Pro 5G Price in India
Vivo की तरफ से आने वाला Vivo X100 Pro 5G अब तक का सबसे बेहतरीन कैमरा वाला स्मार्टफोन बताया जा रहा है। बात की जाये Vivo X100 Pro 5G Price in India की तो Vivo X100 Pro 5G की इंडिया में कीमत 89,999 रूपए है जिसमे आपको 16GB रैम और 512GB का स्टोरेज मिल जायेगा।
फ़ोन की खास बात इसमें दिया गया इसका दमदार कैमरा है जो DSLR लेवल की तस्वीरें लेने में माहिर है। आइये विस्तार से जानते है इसमें दिए गए खाश फीचर्स के बारे में।
Vivo X100 Pro 5G Camera
Vivo X100 Pro 5G फ़ोन में आपको 50 MP+50 MP+50 MP Triple Rear कैमरा का सेटअप देखने को मिल जायेगा जो OIS को सपोर्ट करता है। सेल्फी लेने के लिए फ्रंट में 32MP का क्रिस्टल क्लियर तस्वीर लेने वाला कैमरा मिल जायेगा जो 4K वीडियो भी बना सकता है।
Vivo X100 Pro 5G में इतना दमदार कैमरा सेटअप दिया गया है की वो DSLR कैमरा को भी टक्कर दे सके। फ़ोन में खास तरह का लेंस दिया गया है जो फोटो को DSLR इफ़ेक्ट देने में सहायता करता है।
Vivo X100 Pro 5G Display
Vivo X100 Pro 5G की डिस्प्ले की बात की जाये तो इसमें 6.78 inch, LTPO AMOLED स्क्रीन दी गई है जो 1260 x 2800 pixels पर काम करती है। फ़ोन की डिस्प्ले 120 Hz Refresh Rate को सपोर्ट करती है जिसके कारण आप स्क्रीन को स्मूथली चला सकते है और 60 FPS पर गेमिंग कर सकते है। फ़ोन की डिस्प्ले में फिंगरप्रिंट मौजूद है।
Oneplus का यह फ़ोन मिल रहा है केवल 13498 रु में – 5000 माह बैटरी और 50mp का दमदार कैमरा अभी ख़रीदे
Vivo X100 Pro 5G Battery
बात की जाये इसमें दी गई बैटरी की तो वो 5400 mAh की है जो 100W के चार्जर से 0 से 100 % 27 मिनट में चार्ज हो जाती है। बैटरी को चार्ज करने के लिए 50W Wireless चार्जिंग भी दी गई है।
Vivo X100 Pro 5G Processor
Vivo X100 Pro 5G में आपको Mediatek Dimensity 9300 Chipset देखने को मिल जायेगा जो गेमिंग को स्मूथ बनाने और फ़ोन की परफॉर्मेंस में चार चाँद लगता है। फ़ोन में 16 GB RAM के साथ 512 GB ROM दी गई है। फ़ोन Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जो इस समय लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है।
Vivo X100 Pro 5G Launch Date in India
फ़ोन का इंतज़ार काफी लम्बे समय से किया जा रहा था क्योकि फ़ोन का कैमरा लोगो को काफी पसंद आ रहा था इसी को ध्यान में रख कर Vivo ने अपना Vivo X100 Pro 5G को 4 जनवरी 2024 को लांच कर दिया था।
निष्कर्ष
दोस्तों फ़ोन के कैमरा से लेकर इसमें दिया प्रोसेसर तक हमने इस आर्टिकल में जाना है। जिसको देखकर यही लगता है की फ़ोन को DSLR कैमरा को टक्कट देने के लिए ही बनाया गया है। बात की जाये फ़ोन के कीमत की तो कैमरा और प्रोसेसर के हिसाब से सही बताई गई है। आर्टिकल Vivo X100 Pro 5G Price in India में दी गई किसी भी प्रकार की जानकारी से आपको कोई शिकायत है तो हमे बेफिक्र सम्पर्क कर सकते है।