Credit: Instagram
Motorola Bendable Phone
मोटोरोला ने अपना आधुनिक फ़ोन लांच कर दिया है MWC 2024 में
इस फ़ोन को आप आराम से मोड़ सकते है यही इसकी खासियत भी है।
Credit:Facebook
इसमें 6.9 इंच की डिस्प्ले मौजूद है। फ़ोन को मोड़ कर कलाई पर आसानी से पहन सकते है।
इसमें मौजूद डिस्प्ले एडेप्टिव डिस्प्ले है जो मोड़ने के साथ एडजेस्ट हो सकती है।
motorola bendable phone भविष्य में सबका पसंदीदा स्मार्टफोन बन सकता है
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ कपडे वाला मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है
हाथों में घडीं बना कर पहन सकते है इस स्मार्टफोन को। मुड़ने के बाद डिस्प्ले में आ जाती है घडीं की तस्वीर।
मोटोरोला की तरफ से फ़ोन की लांच डेट नहीं बताई गई है।