Realme Narzo 70 Pro 5G पर मिल रहा है भारी Discount जाने नई कीमत क्या है?
Realme ने अपना Realme Narzo 70 Pro 5G फ़ोन 20 मार्च 2024 को इंडिया में लांच कर दिया है।
Realme Narzo 70 Pro 5G फ़ोन की शुरुआती कीमत 18,999 Rs रखी गई है।
लेकिन Realme के इस स्मार्टफोन पर आपको 2,000 Rs का भारी डिस्काउंट देखने को मिल जायेगा।
2,000 Rs का Discount लेने के लिए HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से Payment करनी होगी।
फ़ोन में आपको पीछे की तरफ 50+8+2 MP के 3 कैमरा मिल जायेंगे।
फ़ोन की डिस्प्ले बहुत खास है जी
6.67 Inc 120 Hz AMOLED FHD+ Display है।
5000mAh की बैटरी के साथ 67w का Fast चार्जर जो बैटरी को 23 मिनट में फुल चार्ज कर देगा।
फ़ोन के साथ आपको Realme के BUDS T300 बिलकुल फ्री ने मिल रहे है।