samsung Galaxy F15 5G 

11,999 की कीमत में आने वाले इस स्मार्टफोन में 6000 माह बैटरी के साथ 8GB रैम भी दी गई है। 

Display

6.5 इंच की सुपर अमोलेड डिस्प्ले दी गई है। 

Color

इस स्मार्टफोन में 3 तरह के कलर उपलब्ध है। 

1. Ash Black 2. Jazzy Green 3. Groovy Violet

Price

4GB रैम वाले वेरियंट की कीमत  11,999 है। 6GB रैम के लिए 12,999 रूपए है। 8GB रैम के लिए 14,999 रूपए देने होंगे। 

Update

एंड्राइड अपडेट 4 बार तक दिया जायेगा और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। 

Camera

3 कैमरा सेटअप है जिसमे से एक 50MP का है दूसरा 5MP का है तीसरा 2MP का है। 13MP का सेल्फी कैमरा है। 

Box में क्या-क्या मिलेगा?

फोम के साथ C-Type to C-Type केबल के साथ सिम इंजेक्टर पिन दी गई है। अडॉप्टर नहीं दिया गया है। 

Processor

MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया है। 4/6/8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दी गई है।

Battery 

6,000 माह बैटरी दी गई है।