TVS Electric Scooter: सबसे सस्ता TVS का स्कूटर, अब रेंज और फीचर्स भी अच्छी
टीवीएस की इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube बाजार में काफी पॉप्युलर है अब कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए वेस वेरिएंट को मार्केट में उतारा है
उसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के टॉप स्पेक ST वेरिएंट की डिलीवरी भी शुरू हो चुकी है
TVS iQube के न्यू बेस वेरिएंट में 2.2 kWh का बैट्री पैक लगा हुआ है जिसे कंपनी ने 4.4kWh पावरफुल हब माउंटेड मोटर के साथ जोड़ा है
इसकी बैटरी पैक को फास्ट चार्जर की मदद से महज 2 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है
TVS iQube क्या बेस वेरिएंट मॉडल को 94,999 रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर बाजार में उतर गया है
इसमें एमपीएस सब्सिडी और कैशबैक को भी शामिल किया गया है हालांकि यह शुरुआती कीमत है
जिसमें 5 इंच की कलर TFT स्क्रीन कैश अलर्ट टो अलर्ट 950 वाट का चार्जर 30 लीटर अंदर सेट स्टोरेज और टर्न बाय टर्न नेवीगेशन डिस्टेंस टू एम्टी जैसे आधुनिक पिक्चर शामिल है