WhatsApp Par Lock Kaise Lagaye: आज के समय में हम व्हाट्सप्प का इस्तेमाल केवल बाते करने के लिए नहीं कर रहे है बल्कि हम व्हाट्सप्प को अपने जरुरी डॉक्यूमेंट शेयर करने के लिए भी उपयोग में ले रहे है।
इसलिए हमे अपने व्हाट्सप्प को अन्य लोगो से छुपा कर रखना पड़ता है। लोगो से छुपा कर रखने में सबसे आसान तरीका व्हाट्सप्प पर लॉक लगाकर रखना है। आज हम अपने इस आर्टिकल में यही जानेंगे की WhatsApp Par Lock Kaise Lagaye?
WhatsApp लॉक क्या है?
जब हम WhatsApp APP को ओपन करते है तब सिक्योरिटी के तोर पर ओपन करने से पहले पासवर्ड डालना पड़ता है उसके बाद ही हम WhatsApp ओपन कर सकते है। इसी को WhatsApp लॉक कहते है।
WhatsApp Par Lock Kaise Lagaye?
WhatsApp पर लॉक लगाने के लोकप्रिय 2 तरीके है।
- WhatsApp लॉक
- APP लॉक
WhatsApp लॉक क्या है ?
WhatsApp हमे खुद अपने एप्लीकेशन के अंदर से लॉक लगाने की सुविधा देता है उसे ही WhatsApp लॉक कहा जाता है। यह लॉक हर उस फ़ोन में लगाया जा सकता है जिसमे WhatsApp की एप्लीकेशन चलती हो।
WhatsApp लॉक कैसे लगाए ?
सबसे पहले अपने WhatsApp की एप्लीकेशन को ओपन करना है।
WhatsApp ओपन होने के बाद आपको 3 DOT दिखाई देंगे Right साइड में उस पर क्लिक करना है। फिर आपको Settings का ऑप्शन दिख जायेगा Settings पर क्लिक करना है। फिर आपके सामने नया पेज खुलेगा।
Settings में जाने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे से आपको Privacy वाले ऑपशन पर क्लिक करना है। आपको इस ऑप्शन को खोलने के बाद WhatsApp Par Lock लगाने का ऑप्शन दिख जायेगा।
Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Fingerprint का ऑप्शन दिखाई देगा आपको Fingerprint के ऑप्शन पर क्लीक करना है।
Fingerprint वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके शामे Unlock With Fingerprint के Right Side में Fingerprint Lock को चालू करने का बटन दिखाई देगा उसको चालू करना है। चालू हो जाने के बाद आपके सामने Fingerprint Scaner ओपन हो जायेगा अपने फिंगरप्रिंट लगाने के लिए कहेगा उस पर अपना फिंगरप्रिंट लगा देना है।
Fingerprint की पुष्टि हो जाने के बाद आपके सामने Fingerprint Lock के निचे Immediately , After 1 Minute और After 30 Minute का ऑप्शन दिखाई देगा इसमें से आपको अपनी इच्छा अनुसार चुनाव करना है। इससे आप लॉक करने का टाइम सेट कर सकते है।
इस प्रकिर्या को पूरा करने के बाद आप व्हाट्सप्प पर लॉक लगा पाएंगे। अगर आप अपना लॉक वापिस हटाने चाहते है तो निचे दी गई जानकारी से आप व्हाट्सप्प पर लगाया गया लॉक वापिस हटा सकते है।
Pictory AI kya hai? पूरी जानकारी हिंदी में 2024
WhatsApp पर लॉक कैसे हटाए ?
अगर आपने किसी अन्य एप्लीकेशन की सहायता से व्हाट्सप्प पर लॉक लगाया है तो आप उसी एप्लीकेशन से लॉक हटा सकते है। लेकिन आपने ऊपर दी गई जानकारी के अनुसार व्हाट्सप्प पर लॉक लगाया है तो निचे दी गई जानकारी को फॉलो करके आप अपने WhatsApp का लॉक हटा सकते हो।
सबसे पहले WhatsApp की एप्लीकेशन को ओपन करना है एप्लीकेशन ओपन होने के बाद Right Side में 3 DOT दिखाई देंगे उसपर क्लिक करके आपको Setting का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
Setting के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे उसमे से आपको Privacy के ऑप्शन को चुनना है। Privacy के ऑप्शन में जाने के बाद आपको Fingerprint Lock का ऑप्शन चुनना है उसके बाद आपके सामने निचे तस्वीर में दिया गया ऑप्शन दिखाई देगा उसको आपको बंद करना है यानि की बटन को Left की तरफ खींचना है।
निष्कर्ष
हमने ऊपर जो जानकारी दी है वह सभी प्रकार के स्मार्टफोन में उपलब्ध है आपको अपने WhatsApp को अन्य लोगो से सुरक्षित रखना है तो आप ऊपर दी गई जानकारी को फॉलो करके WhatsApp पर लॉक लगा सकते है।